प्रशांत कुमार/सुपौल

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भटभंगा गांव के समीप रविवार को हथियार के बल पर बाइक लूटने का असफल प्रयास का मामला प्रकाश में आया हैं। घटना के बाबत अररिया जिला अंर्तगत नरपंतगंज थाना क्षेत्र के कुंडिलपुर निवासी धीरज कुमार मंडल ने स्थानीय थाना में आवेंदन देकर बताया हैं कि वह त्रिवेणीगंज प्रखंड में सोलर प्लेट लगाने का कार्य कर रहा हैं रविवार को समय करीब साढ़े ग्यारह बजे दिन में वह त्रिवेणीगंज से गोनहा जा रहा था कि भटभंगा मंदिर से पूरब वहेड़वा जाने वाला रोड पर पहले से दो व्यक्ति खड़ा था जैसे ही वह पहुचा की दोनों आदमी ओवरटेक कर मेरा मोटरसाइकिल रुकवा दिया और चाभी छीन लिया एवं गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया परंतु गाड़ी तुरंत स्टार्ट नहीं हुआ।

तबतक कुछ ग्रामीण जुटने लगा कि गाड़ी का चाभी लेकर भाग गया। भागने वाला एक व्यक्ति को पहचाना। तथा दूसरे व्यक्ति को नहीं पहचान पाएं। बताया हैं कि आवेंदन में नामित को इसलिए पहचानता हु की उस पंचायत में मेरे द्वारा बिजली का काम किया गया था। बताया हैं कि आवेंदन में नामित आरोपी के हाथ मे पिस्टल था जो लहराते हुए भागा और धमकी दिया की इस क्षेत्र में काम करोगे तो पांच लाख रुपया रंगदारी देना होगा। इस बाबत पीड़ित धीरज कुमार मंडल ने बताया कि घटना के बाबत लिखित आवेंदन स्थानीय थाने के मुंशी जी को दिया हूं। उन्होंने जांचकर करवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस घटना की न तो कोई सूचना हैं ओर न ही कोई जानकारी हैं।