बीकानेर, 8 दिसम्बर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री शशि प्रभाश्रीजी.म.सा. के सान्निध्य पांच दिवसीय पंच परमेष्ठी प्रीति परिणयोत्सव के तहत साध्वीश्री सज्जनश्रीजी म.सा. की 30 वीं पुण्यतिथि पर नाहटा चैक के कुशल भवन में रविवार को गच्छ गौरव की संवेदना चारों गुरुदेव की भाव यात्रा का आयोजन हुआ।
साध्वीश्री शशि प्रभा, कोकिल कंठी साध्वीश्री सौम्य गुणा, वरिष्ठ गायक सुनील पारख, अरिहंत नाहटा और टिविंकल नाहटा ने चारों दादा गुरुदेव के प्रमुख धाम, उनकी विशिष्टताओं व चमत्कारों, उनके लोकप्रिय भजनों व स्तुतियों को गाकर श्रावक-श्राविकाओं को चार घंटें तक भाव विभोर कर दिया। साध्वीश्री सौम्य गुणा ने चारों दादा गुरुदेवों के जीवन आदर्शों का स्मरण दिलाया वहीं पूजा, स्तुति व परिक्रमा सहित सभी देव व गुरु दर्शन की सभी प्रक्रियाएं भावों के साथ करवाई। श्रावक-श्राविकाएं मंत्रमुग्ध होकर दादा बाड़ियों व दादा गुरुदेवों के जीवन चरित्र व आदशों में खोए रहे।

साध्वीश्री शशि प्रभा म.सा. ने प्रवचन मंे साघ्वीश्री सज्जन श्री की ओर से रचित दादा गुरुदेव की स्तुति का मुखड़ा सुनाते हुए कहा कि चारों दादा गुरुदेवों धर्म की प्रभावना और प्रतिष्ठा की । दादा गुरुदेव की भाव व भक्ति से पूजा अर्चना करने रोग, शोक व दोष दूर होते है। उन्होंने बीकानेर के बीकमपुर में दादा गुरुदेव के विचरण, साधना-आराधना व भक्ति करने, अनेक लोगांें को जैन धर्म के आदर्शों को अंगीकार करवाने के प्रसंग से अवगत करवाया।

पूजा और प्रसाद का लाभ वरिष्ठ श्रावक नेमचंद, भंवरी देवी, सुमति व सुरेन्द्र डागा,श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, राजेन्द्र व देवेन्द्र नाहटा, वरिष्ठ श्रावक बाबूलाल, गेवरचंद संतोषचंद नरेन्द्र मुसरफ, वरिष्ठ श्रावक लखपत राय, ललित व प्रदीप लूणिया परिवार ने लिया। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष राजीव खजांची, मंत्री मनीष नाहटा, पुनेश मुसरफ आदि ने लाभार्थी श्रावकों का साफा पहना कर अभिनंदन किया।