बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)त्रिवेणीगंज जदिया मुख्य सड़क मार्ग में लक्ष्मीनियां गांव के स्थित पुल के समीप सोमवार को बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियों ने स्थानीय व्यवसायी एवं एक कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर बीस हजार नगद समेत एक मोबाइल व अन्य कई समान के लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान दशहत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने गोली भी चलाई। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय क्षेत्र निवासी व्यवसायी सरदार यशपाल सिंह एवं एक कंपनी के कर्मी अमलेश मिश्र जो सहरसा जिला के नवहट्टा निवासी बताए जाते है , दोनों एक साथ बाइक पर सवार होकर जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी एवं जदिया से कलेक्शन एवं कंपनी के उत्पाद का प्रचार प्रसार कर वापस त्रिवेणीगंज लौट रहे रहे थे, की उसी क्रम में जदिया – त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग में लक्ष्मीनियां गांव के समीप पुल से पश्चिम पहुँचने पर पीछे की ओर से हथियारबंद लाल काले पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया एवं हथियार का भय दिखाते बाइक चला रहे कंपनी के कर्मी के गले मे लटके बैग जिसमें कागजात था समेत एक पर्स जिसमे एक हजार नगद समेत जरूरी कागजात था समेत ऊपर वाले जेब मे रखे एक मोबाइल को छीन लिया. इस दौरान बाइक पर पीछे सवार सरदार यशपाल सिंह के पेंट के जेब में रखे बीस हजार रुपया की लूट की घटना को अंजाम दिया। इसी क्रम में अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवा में गोली भी चलाई गई।

इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची घटना स्थल से एक खाली खोखा बरामद किया गया है जल्द ही कांड का उद्भेदन कर शामिल अपराधियों को सलाखों के भीतर पहुंचा दिया जाएगा।