श्री गंगानगर, 26 अक्टूबर :- पब्लिक पार्क दुकानदार एसोसिएशन ने गंगानगर के स्थापना दिवस पर महाराजा गंगा सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया तथा गंगानगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने , नशामुक्त बनाने , बेटी बचाओ – बेटी पढाओं को अमली जामा पहनाने व ग्रीन गंगानगर का सपना साकार करने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया | . अध्यक्ष ओम असीजा ने कहा कि दीपोत्सव पर रविन्द्र पथ से अम्बेडकर चौक व उसके आगे तक बाजार एरिया को रंग बिरंगी लाइटों व नवीनतम सजावटी सामान से शानदार रूप में सजाया जा रहा है जिसे देखकर जनमानस प्रफुलित हो उठेगा |

, महामंत्री रमेश मिड्ढा ने कहा कि संरक्षक मंडल , पदाधिकारियों व दुकानदारों के सामूहिक प्रयासों से गोलबाजार को आकर्षक ढंग से सजाने में सभी पिछले एक महीने से जी जान से जुटे हुए है ताकि इस बार शहरवासियों को दीपावली पर कुछ नया देखने को मिले | एसोसिएशन के संरक्षक गुरबचन सिंह वासन , पृथ्वी राज छाबड़ा, ज्ञान चन्द डूमरा, नरेश चुघ व तजेन्द्र पाल सिंह टिम्मा के मार्गदर्शन में पदाधिकारी सतीश कुटवाणी, मनोज सरावगी, रामजी दास खुराना, विनोद जग्गा, नरेन्द्र सिंह,सतीश पुंशी, शशी कुक्कड़,रमेश सलूजा ,देवेन्द्र खुराना, राजा बिन्द्रा, साहिल कालड़ा, महावीर प्रसाद गुप्ता ,किशोर कटारिया, राकेश चराया, सुंदर जी सभी दुकानदारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दीपावली की रात के कार्यक्रम को ऐतेहासिक बनाने में जुटे हुए है | एसोसिएशन ने शहरवासियों को गंगानगर स्थापना दिवस व दीपोत्सव की बधाई दी |