प्रशांत कुमार/सुपौल अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र स्थित सक्सेस पॉइंट नामक इंस्टिट्यूट के प्रांगण में किया गया।जिसमें महिला सशक्तिकरण एवं चुनौतीयां पर बोलते हुए स्वीटी कुमारी ने कहा की दुनिया की कोई भी क्रांति बिना महिलाओं के सक्रिय समर्थन के बिना संभव नही हुआ है।महिला दिवस मजदूर वर्ग की यादगार के रूप में मनाया जाता है। छात्रा रूपम ने कहा कि नारी के बिना समाज और परिवार की कल्पना नही की जा सकता हैं जिस देश मे महिला सशक्त है वो देश ज्यादा मजबूत है।देश मे नारी शिक्षा पर और जोर देने की आवश्यकता है ।सुप्रीत कौर ने कविता के माध्यम से नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम को डॉ इंद्रभूषण, अधिवक्ता राजेश गजेश ,डॉ अमित ,प्रशांत ,विजय सर ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में नैंसी,प्रिंसी,सुशांत,गौरब,दीपशिखा, काजल,अंजलि,सुनील ,अनुपम कुमार,पंकज,गोपाल कृष्ण,प्रभाष,रितेश,ओमप्रकाश, राहुल,जुली कुमारी,संजय आदि मौजूद थे।