मुंबई /साहित्य अकादमी की और से “सिंधी साहित्य और मीडिया ” विषय पर 5 व 6 अक्टूबर को साहित्य अकादमी, मुबई के सभाग्रह में राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार के प्रथम सत्र की अध्यक्षता आज जोधपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी कर रहे हैं। इस सत्र का विषय है “प्रिंट मीडिया : चुनोतियाँ और अवधारणा ” । इसमे पत्र वाचन किया दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार मोहन हिमतानी, और मुम्बई के आनंद लालचंदानी।

श्री देवनानी ने बताया कि आजके जमाने मे प्रिंट मीडिया से आज की पीढ़ी दूर जा रही है और वो भी सिंधी भाषा से उनका जुड़ाव कमतर होता जा रहा है। इस बाबत हमें अधिक्काधिक कार्य करना चाहिए

इस सेमिनार में उद्घटान वक्तव्य सुप्रसिद्ध नृत्यांगना अनिला सूंदर में दिया, बीज वक्तव्य नामदेव तारचंदानी, अध्यक्षता वासदेव मोहि का रहा , स्वागत उद्बोधन रहेगा दिया साहित्य अकादमी मुम्बई के क्षेत्रीय सचिव कृष्ना किंबहुने ने।

इस सेमिनार के कुल 4 सत्र होंगे जिनमें हीना शाहदादपुरी, अशोक मानवाणी,नारी लछवानी , सुनीता मोहनानी, शोभा मालहि चांदनानी, खुशी मटाई , आशा चांद दुबई नंदलाल सनमुखानी , प्रताप पिंजानी, भावना राजपाल , कमल नाथानी, जयराम रूपानी, और साहित्य अकादमी के ओम प्रकाश नागर सक्रियता से भाग लेंगे

शाम को जीतू वज़ीरानी के निर्देशन में सिंधी हास्य नाटक अतरंगी रे का भी मंचन किया जाएगा।