बीकानेर ओम एक्सप्रेस। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के साथ रणबांकुरे द्वारा शुक्रवार को पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय के आगे प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 98/ 2020 दिनांक 26 जून 2020 पुलिस द्वारा बज्जू बीकानेर में सही जांच नहीं होने व गिरफ्तारी नहीं करने की पुलिस लापरवाही के विरोध प्रदर्शन किया गया जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित होकर मामले पर बातचीत की गई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बज्जू थाने से जांच नहीं करवा कर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए बीकानेर जिला मुख्यालय स्थित अधिकारियों की टीम बनाकर निष्पक्ष जांच करने के साथ ही पूरे मामले पर स्वयं द्वारा निगरानी का आश्वासन दिया गया ।

इसके बाद पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी व रणबाकुरों द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर से पीबीएम अस्पताल बीकानेर में कोविड-19 प्रकोप से मरीजों की देखरेख में लापरवाही करने व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए मिले जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा कहा गया कि पीबीएम अस्पताल द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है लेकिन मेरे द्वारा राज्य सरकार को अलग से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है जिस पर भाटी द्वारा मामले की जांच डॉक्टर से नहीं करवा कर प्रशासनिक अधिकारियों से करवाने की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा सहमति प्रदान कर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा मामले की पूर्ण जांच करवाने का आश्वासन दिया गया प्रदर्शन के दौरान रणबांकुरे द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व रणबांकुरा लिखे मास्क का प्रयोग किया गया ।

भाटी के साथ रणबांकुरे संगठन के सदस्यों के अलावा युवा नेता अंशुमान सिंह भाटी, कानाराम गुंगरवाल चेयरमैन नगरपालिका देशनोक, सुजान सिंह सोढा, मनोहर लाल सियाग पलाना, धर्मवीर सिंह बरसलपुर, गजनेर सरपंच जेठाराम कुमावत, चांडासर सरपंच विनोद नाई खारी सरपंच हरुराम कुमावत हाड़ला सरपंच सांग सिंह भाटी किल्चु सरपंच जेठूसिंह पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह किल्चु अमरपुरा पूर्व सरपंच ब्रजमोहन सिंह पड़िहार पूर्व पार्षद शम्भू गहलोत विश्वजीतसिंह हरासर परमानंद ओझा सुनील बांठिया व राकेश माथुर विष्णु जोशी उपस्थित थे ।