बीकानेर दैनिक लोकमत प्रधान कार्यलय बीकानेर से प्रकाशित संस्थापक स्वतंत्रा सेनानी /पत्रकार अम्बालाल माथुर की जयंती मनाई गई और माथुर के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया जिसमें माथुर के फोटो पर माल्यर्पण दैनिक लोकमत के प्रधान कार्यलय अम्बेडकर सर्किल लोकमत भवन बीकानेर में अम्बालाल माथुर की पोत्री अंकिता माथुर द्वरा माल्यर्पण किया गया इसी के साथ माल्यार्पन लोकमत की सम्पादक बाला माथुर ने माल्यर्पण किया गया इस मोके पर अधीक्षण अभियन्ता पी एच डी नीरज भटनागर द्वरा किया गया इस मौके पर दैनिक लोकमत स्टाफ के लोकमत जिला सवांददाता भवानी आचार्य ,तल्ख ,सुखविंद्र सिह कमल स्वामी इत्यादि समस्त लोग मौजूद रहे इस अवसर पर दैनिक लोकमत बीकानेर के सम्पादक अशोक माथुर द्वरा माल्यर्पण किया गया इसी के साथ बताया गया।

अम्बालाल माथुर एक स्वतंत्रता सेनानी थे जो थे लेकिन साथ ही में एक पत्रकार भी थे इसी के बीकानेर वर्तमान में निगम के प्रथम कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अम्बालाल माथुर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वरा बीकानेर आकर चेयर मेंन सीट पर बैठाया गया माथुर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी थे और अपने साथियों के साथ रहकर फिरंगियों को देश छुड़वाना पूर्ण भारत गुलामी की जड़ो से आजाद हो इसको लेकर माथुर ने देश प्रधानमंत्री रास्ट्रीयपति की बैठकों में भी स्वतंत्रता सेनानियों की तरफ से पक्ष रखा एव राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरदेव जोशी के साथ भी माथुर की अच्छी मित्रता रहीं और अंत मे अम्भालाल माथुर द्वरा बीकानेर में एक दैनिक लोकमत का पौधा लगाया बाबूजी ने उसे सूखने तक नही दिया और धीरे -धीरे उस पौधे को डॉ अनिल माथुर ने सींचा उसके बाद स्व.अश्वनी माथुर ने खूब सींचा अशोक माथुर ने सिखाया पौधा केसे सींचा जाता है ।ये काम सिख चुके अश्वनी माथुर लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था एक दिन ऐसा काल आया जो अश्वनी माथुर को लेकर चला गया काफी दिनों तक अशोक माथूर के समझ नही आया आखिर क्या होगा लोकमत का कुछ समय बाद अशोल माथुर खुद खड़े हुए और दैनिक लोकमत को खड़ा करने चल पड़े फिर क्या था अशोक माथुर एव उनकी टीम लोकमत में काम युद्ध स्तर पर चालू किया अशोक माथुर ने पौधे को सींच सींच कर पेड़ बनाया और आज न जाने उस पेड़ की पूरे भारत मे ही नही विश्व स्तर तक कहा कहा फैल गई अब वो पौधे से पेड़ बना औऱ अब उसका इतना बड़ा है तन्ना जो कोई हिलाये तो हिल नही सकता इस मौके पर बाबूजी स्वतंत्रता सेनानी/पत्रकार अम्बालाल जी माथुर को ओम एक्सप्रेस परिवार की ओर से सादर नमन