बीकानेर/ धरणीधर मैदान में आयोजित 21वें फागणिया फुटबॉल आयोजन रविवार को हुवे आयोजन में बहुरुपियों ने मन मोह लिया। कोई अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के स्वांग में नजर आया तो कोई नरेंद्र मोदी बनकर आया। दीपिका पादुकोण बनने की भी होड मची रही तो कुछ लोगों ने भगवान का वेश भी धर लिया। सभी फुटबॉल के पीछे भागते-भागत खूब किक मारी और इस दौरान अपने करतबों से भी लोगों को गुदगुदाया।

फागणिया फुटबॉल मैच में देवी देवताओ,ं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय नेताओं, फिल्म जगत के कलाकारेां, खिलाडिय़ों तथा अनेक हस्तियों ने भाग लेकर इस मैच को यादगार बना दिया।आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि इस मैच में महिलाओं सहित हजारों लोगों ने मैच का आनन्द लिया। समिति सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस अनूठे फुटबॉल मैच में एक तरफ विचित्र वेशभूषा पहने महिलाओं की टीम के नेतृत्व में खेल रही थी वही दूसरी ओर विचित्र वेशभूषा में पुरूषों की टीम अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में खेल रही थी। महिलाओ की टीम ने पुरूषों की टीम को 3-2 से हरा दिया।

कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा, बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरोहित, कार्यक्रम अध्यक्ष राम किशन आचार्य ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किये। मैच में डोनाल्ड ट्रम्प उनकी पत्नी मेलानिया नरेन्द मोदी, अभिनन्दन, रविशंकर अमित शाह अरविन्द केजरीवाल, कैटरीना, श्रद्धा कपूर, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, साई बाबा, कोरोनो वायरस, अमित शाह ने ख्ूाब पसीना बहाया। मैंच में नोखा सोहा गांव की चंगपाटी मुरली ंिसह राजपुरोहित के नेतृत्व में धमाल प्रस्तुत किया।