बिहार(सुपौल)(ओम एक्सप्रेस ब्यूरों)-जिले में वगैर विभागीय अनुमति के धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर बालू का अवैद्य खनन जारी है इसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है ताजा मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र से जुड़ा है।जहां बालू माफिया बालू की अवैध खनन बड़े पैमाने पर कर रहे है।प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनिया जोगियाचाही सहित आदि जगहों से गुजरने वाली कोशी धार से बालू माफिया वगैर किसी प्रकार की विभागीय अनुमति के बालू का अवैध खनन कर रहे है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालू माफिया द्वारा विभागीय अधिकारियों को हर महीने मोटी रकम दी जाती है।जिस वजह से अधिकारी भी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते है।हालांकि जिला खनन पदाधिकारी सुधांशू कुमार श्रीवास्तव ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाई के नाम पर महज़ खानापूर्ति करते हुए जप्त बालू के ट्रेक्टर को त्रिवेणीगंज पुलिस को सुपुर्द कर जुर्माने वसूलने की बात कही है।इसके साथ ही यह बात इनके द्वारा स्वीकार किया गया कि अभी सुपौल जिले भर में बालू खनन को लेकर ऑक्शन हुआ है लेकिन खनन की अनुमति नहीं दी गई है।