राजसमंद(राव दिलीप सिंह) जिले के नगरपालिका मण्डल आमेट में16 नवम्बर को होने वाले वाडं पार्षदों के चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिले के अंतिम दिन विभिन्न वाडों से 61 प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ों व अपने-अपने समथंको के हुजूम के साथ एसडीएम कार्यालय मे चुनाव निर्वाचन अधिकारी कालुराम खौड के समक्ष उपस्थित होकर नामांकन पत्र प्रस्तुत किये।

चुनाव निर्वाचन अधिकारी कालुराम खौड ने बताया की मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल के अंतिम दिन वाडं नं.1 से कांग्रेस के प्रभूलाल, निदंलीय लक्ष्मण लाल खटीक,भाजपा के राधेश्याम खटीक, वाडं 2 से कांग्रेस के पिंकी हरिजन, व पुष्पा देवी बुनकर,वाडं 3 से निदंलीय प्रकाश सालवी, वाडं 4 से कांग्रेस के घनश्याम मेवाडा,वाडं 5 से भाजपा के रतनलाल कीर व जगदीश सिह,वाडं 6 से कांग्रेस के प्रमोद शाकद्वीपीय व भाजपा के पंकज कुमार शर्मा, कमलेश शर्मा, सुनिल सुथार, गजेन्द्र पुरोहित, वाडं 7 से कांग्रेस के प्रेमसिंह पंवार, प्रकाश पालीवाल,भाजपा के हुकम चन्द्र पालीवाल, राजेश पालीवाल, यंशवत पालीवाल, निदंलीय पुष्पेंद्र कुमार, नन्द किशोर पालीवाल, वाडं 8 से भाजपा के रतनसिह,वाडं 10 से कांग्रेस के मधु दर्जी, नीलम टेलर,भाजपा के उषा बागवान,जमना देवी दर्जी, वाडं 11 से कांग्रेस की सीमा टेलर,वाडं 12 से कांग्रेस की चन्दा,वाडं 13 से भाजपा की जरीना बैगम, कांग्रेस व निदंलीय फरीदा बानू,वाडं 14 से भाजपा की डिम्पल चोहान,वाडं 15 से कांग्रेस के मनोहरलाल व भाजपा के रमण कंसारा, वाडं 16 से कांग्रेस के पुनित जैन,वाडं 17 से कांग्रेस के राजेन्द्र कुमार जैन,वाडं 18 से कांग्रेस के नरेन्द्र प्रजापत,ललित मेवाडा,भाजपा के देवीलाल जीनगर,ललित कुमार सैन,निदंलीय प्रकाश सैन,वाडं 19 से कांग्रेस जितेन्द्रसिंह पंवार, भारत भूषण ,भाजपा के घनश्याम पालीवाल, सुरेन्द्रसिंह, देवीलाल, वाडं 21 से कांग्रेस के रोशन तेली,घनश्याम सिह पंवार, भाजपा के गौतम रेबारी,वाडं 22 से कांग्रेस की मीना सुथार व भाजपा की मीना पालीवाल, पूनम पालीवाल,वाडं 23 से कांग्रेस के ललित कुमार रैगर,वाडं 24 भाजपा व निदंलीय के भंवरलाल माली, भाजपा के हस्तीमल डाकोत,वाडं 25 से भाजपा के प्रहलाद राय,निर्मल पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, नानालाल बुनकर,निदंलीय मांगीलाल भोई ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।बताया गया नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को कि जायेगी।

वही दूसरी ओर भाजपा समथंक अधिकाश प्रत्याशियों ने जुलूस के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंच नामांकन पत्र पैश किये। जुलूस भाजयुमों नगर अध्यक्ष रमण कंसारा के आवास से शुरू हुआ। जिसमे बडी संख्या मे पाट़ीं कार्यकत्ता उपस्थित थे।
नामांकन के दौरान यह रहे मोजूद..
भाजपा की ओर से भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र लोहार,निवर्तमान चैयरमैन नबंदादेवी बागवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह मेहता, भाजयुमो नगर अध्यक्ष रमण कंसारा, मंत्री सुनिल गांधी,चतरलाल डांगी, पाट़ीं प्रवक्ता जयसिंह भाटी, नारायणलाल कंसारा, राजेश सोनी,नारायणसिंह भाटी,कपिल चोधरी,परषोतम पालीवाल, विक्रमसिंह चुण्डावत, आनंदसिह शक्तावत, मांगीलाल रैबारी, अरूण मिश्रा,हातिम बोहरा, जगदीश सिह,कमलेश शर्मा, हाजी मुबारिक मंसुरी, आदि.।
कांग्रेस की ओर से…
नगर अध्यक्ष शब्बीर बौहरा, पूर्व चैयरमैन केलाश मेवाडा,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारिक,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शराफत हुसैन फोजदार, प्रदीपसिह राठौड,हाजी मीरू खांन मंसुरी, जहूर हुसैन शोरघर,प्रकाश पालीवाल,नारूलाल रेगर हिम्मत खटीक,भारत त्रिवेदी, घनश्याम सिह पंवार, आजाद शाह आदि।

कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची की जारी……।।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर बौहरा ने बताया की नगर के वाडं 1 से शांति लाल,2 से पिकी,3 से प्रकाश खटीक, 4 घनश्याम मैवाडा,5 से केलाश मैवाडा,6 से प्रमोद,7 से प्रकाश चन्द्र,8 से सुरेश सिह,9 से जया कंवर,10 से निलम,11 से सीमा,12 से चन्द्रा,13 से निलम मेवाडा,14 से टीना खटीक,15 से मनोहर मेवाड़ा,16 से पुनित जेन,17 से राजेन्द्र जैन,18 से ललित मैवाडा, 19 से जितेन्द्रसिंह,20 से हेमलता,21से रोशनलाल,22 से मीना,23 से मुकेश रेगर,24 से वरदू,25 से मीरू खांन मंसुरी को प्रत्याशी बनाया गया है।
भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची की जारी………
भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र लोहार ने बताया की वाडं 1 से राधेश्याम खटीक,2 से मीरा कुमारी,3 से बंशीलाल खटीक,4 से दिनेश लक्षकार,5 से रतनलाल कीर,6 से कमलेश शर्मा,7 से यंशवत पालीवाल,8 से मोहनसिंह,9 से भावना कंवर,10 से उषा बागवान,11 से चन्द्रिका टेलर,12 से रेखा लोहार,13 से जरिना बेगम,14 से डिम्पल चौहान,15 से रमण कंसारा,16 से दिनेश सरणौत,17 से अजय कुमार देवपुरा,18 से रविन्द्र सेन,19 से घनश्याम पालीवाल,20 से कृष्णा सरगरा,21 से मांगीलाल रैबारी,22 से पूनम पालिवाल,23 से छगनलाल रेगर,24 से हस्तीमल डाकोत व 25 से शांति लाल पालीवाल को प्रत्याशी बनाया गया है।