– जिला कलेक्टर होंगे समिति के अध्यक्ष

-15 अगस्त से शुरू होगा नशा मुक्त भारत अभियान

बीकानेर,ओम एक्सप्रेस- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 12 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। इस अभियान की औपचारिक शुरुआत 15 अगस्त से की जाएगी।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में नशीली दवाओं के अवैध व्यापार की रोकथाम, नशे के सेवन से आमजन विशेषकर युवाओं को बचाने के लिए जागरूकता अभियान और नशा मुक्ति की रणनीतिक क्रियान्वयन के लिए इस कमेटी द्वारा काम किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि जिला न्यायाधीश इस कमेटी के सदस्य सचिव होंगे। कमेटी में पुलिस अधीक्षक, पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक शिक्षा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, एनआर असवाल चैरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर, दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट खाजूवाला, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश सारस्वत तथा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य साहब सिंह तोमर, नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र दंतौर खाजूवाला तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के राज्य समन्वयक का पीएमयू तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी सदस्य होंगे।