बीकानेर। नागरिक सुरक्षा की ट्रेनिंग लेने वाले स्वयंसेवकों ने नियमित रूप से डयूटी देने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर स्वयंसेवकों ने रोष जताया कि वर्तमान में वर्ष में एक दो डयूटी से मिलने वाले मानदेय से परिवार का लालन पालन नहीं पा रहा है।

यहीं नहीं प्रदेश के अन्य जिलों में स्वयंसेवक अपनी उपस्थिति तकरीबन सभी कार्यालय में डयूटी दे रहे है। लेकिन बीकानेर में स्वयंसेवकों को अन्य महकमों में नहीं लगाया जा रहा है। स्वयंसेवक दिनेश सेवग ने बताया कि बीकानेर में करीब 170 स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए है।

लेकिन 20 से 25 स्वयंसेवकों को रोटेशन से ही डयूटी लगाई जा रही है। ऐसे में शेष रहे स्वयंसेवकों को वर्ष प्रर्यन्त बेरोजगारी का दंस झेलना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश पारीक, महावीर प्रसाद, प्रेमरतन पुरोहित, मनीष शर्मा,शिवसिंह,राहुल,लोकेश व्यास सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल थे।(PB)