लूणकरनसर, ,25 नवम्बर। नानूराम संस्कर्ता राजस्थानी साहित्य सम्मान समिति की ओर से हर साल दिए जाने वाला नानूराम संस्कर्ता राजस्थानी साहित्य सम्मान इस बार कोटा की कमला कमलेश को दिया जाएगा।
नानूराम संस्कर्ता राजस्थानी साहित्य सम्मान समिति के संयोजक रामजीलाल घोड़ेला एवम् शिवराज संस्कर्ता ने बताया कि तीन स्वतंत्र निर्णायकों की
समिति ने सम्मान हेतु प्राप्त प्रस्तावों में से कमला कमलेश के राजस्थानी संस्मरण संग्रह ‘ओल्यूं ई ओल्यूं’ का चयन किया है। इस बार गद्य विद्या पर घोषित हुए सम्मान में निर्णायक दल में ख्यातनाम कथाकार डॉ. सत्यनारायण सोनी परलीका, वरिष्ठ कवि निशांत, पीलीबंगा तथा साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां शामिल थे।उल्लेखनीय है कि यह सम्मान ख्यातनाम साहित्यकार साहित्य महोपाध्याय
नानूराम संस्कर्ता की स्मृति में प्रतिवर्ष राजस्थानी साहित्यकार की कृति पर दिया जाता है। इससे पूर्व यह सम्मान साहित्यकार मनोज कुमार स्वामी, कवयित्री मोनिका गौड़, व्यंग्यकार नागराज शर्मा, निबंधकार डॉ कृष्णलाल बिश्नोई, कवि, कथाकार व आलोचक डॉ.नीरज दइया एवं जयसिंह आशावत को दिया जा चुका है। कमला कमलेश को यह सम्मान दिसंबर माह के अंत में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।