बीकानेर ।ओम एक्सप्रेस- उप नगर गंगाशहर नई लाईन में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन बीकानेर स्वास्थ्य विभाग मध्यस्थ गंगाशहर हॉस्पिटल द्वारा आज माहेश्वरी भवन,गौतम चौक ,गंगाशहर मैं रखा गया । जिसमें वार्ड नंबर 47 के माताओ और बहनों व वार्ड वासियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर शिविर में भागीदारी निभाई ,कोविड-19 कोरना महावारी मैं रात दिन डॉक्टर्स व उनकी टीम द्वारा सेवा में लगे रहे, इन सब कोरोना वॉरियर्स योद्धाओं का आज महेश्वरी भवन में गौतम सेवा ट्रस्ट द्वारा कोरोना योद्धाओं व वार्ड पार्षदों का ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें
डॉ बी एल मीणा (CMHO)बीकानेर
डॉ मुकेश वाल्मीकि( पीएमओ )
डॉ अनीता मीणा ( एम ओ )
मोहनलाल मोदी (नर्स ग्रेड प्रथम )
सुशील कुमार उपाध्याय (नर्स ग्रेड द्वितीय) विमल नागल फार्मासिस्ट ,मनोज मंगलाव (लैब टेक्नीशियन),शंकर लाल भाटी (लैब असिस्टेंट ),इचरज पंचारिया (एएनएम),उर्मिला बारूपाल( एएनएम ),दाऊ लाल जोशी ड्राइवर , विकास गहलोत प्रेम सिंह मीणा (गार्ड )शंकरलाल ( ड्राइवर) व पार्षदगण वार्ड नं 47 से सुमन छाजेड़ , वार्ड 26 से रामदयाल जी पंचारिया ,व वार्ड नं 29 से भंवरलाल जी साहू इन सभी कोरोना योद्धाओ का GST GROUP द्वारा पुष्पमाला, राजस्थानी साफा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

जिसमें गौतम सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी लक्ष्मी नारायण जोशी ,ओम प्रकाश जोशी , बंसी लाल पंचारिया ,गोपी किशन पंचारिया, शिवदयाल बच्छ,रामेश्वर पानेचा, शिवराज पंचारिया , शिवशंकर बच्छ, पुखराज उपाध्याय महावीर पानेचा, शिव शंकर उपाध्याय ,श्याम पंचारिया ,धीरज पंचारिया ,गणेश पानेचा ,जसकरण छाजेड़ ,मनोहर करनानी , जेठमल नहाटा , मनीष बाफना,रघुवीर प्रजापत,वार्ड नंबर 47 के वार्ड वासी मौजूद रहे