( राँची) ,अनमोल कुमार ।
कांके प्रखंड अंतर्गत इचापीढी ग्राम पंचायत मे कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 21 सितंबर तिथि निर्धारित थी परंतु भूखे प्यासे सैकड़ों ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों का इंतजार करते रहे परंतु ‘ सुबह से हो गई शाम तुझको अल्लाह’ रखे कहावत चरितार्थ हुई । संध्या में निराश होकर सभी ग्रामीण अपने घर वापस लौट गया । कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं लगने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने इसके विरुद्ध प्रदर्शन भी किया ।
राष्ट्रवादी विकास पार्टी झारखंड के उपाध्यक्ष सुशील क्रांतिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर नाकाम स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करने और सूचना प्रेषित करने पर विभाग द्वारा फोन नहीं उठा जाने पर आपत्ति प्रकट की गई । विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश महासचिव रामेश्वर नायक उर्फ विधायक रांची जिला के संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी कयूम अंसारी सहित कई लोगों ने वैक्सीनेशन कैंप नहीं लगने का जोरदार विरोध किया और इस मामले को उपायुक्त रांची के समक्ष प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया ।