बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )।नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर का पांचू गांव में स्वागत हुवा।
आयोजक दुर्गेश गर्ग व राकेश जैन ने बताया कि नारायण झंवर का नोखा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी समर्थक है।
झंवर के ग्रामीण समर्थकों द्वारा पांचू कस्बे के राठी नोहरा में स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में शरीक होने से पहले नगरपालिका अध्यक्ष झंवर ने पांचू कस्बे के मुख्य बाजार स्थित पूर्व प्रधान नोखा कानिराम जैन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इस दौरान जैन परिवार के लोग साथ मे रहे।
स्वागत सम्मान कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष झंवर व नगरपालिका के उपाध्यक्ष निर्मल भूरा का आयोजको द्वारा साफ़ा मोतियों की माला व शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया गया।अस अवसर पर निर्मल भूरा, राकेश जैन पुखराज डागा ओमप्रकाश संचेती ने सभी संबोधित किया।
ग्रामीणों ने झंवर के समक्ष गांव की कुछ मांगे रखी जिनमे पांचू कस्बे में डिग्री कॉलेज खुलवाने, गांव की दोनों उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान व वाणिज्य संकाय शुरू करवाने तथा पांचू कस्बे में नोखा के जैसा आरो फिल्टर लगाने जैसी प्रमुख मांगे थी। झंवर ने अपने संबोधन में बोलते हुवे ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हर सम्भव प्रयास करके आपकी सभी मांगो को पूरा करवाने का भरसक प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर झंवर के साथ आये पूर्व चेयरमैन बाबूलाल जैन, गोपी लखारा, सुखराम भादू, व लीछीराम सुथार का भी ग्रामीणों ने साफा पहना का स्वागत किया।इस दौरान उपसरपंच जेठमल डागा, दुर्गेश गर्ग, राकेश जैन, पुखराज डागा, ओमप्रकाश संचेती, हड़मान गोदारा, रमेश करनानी, भंवरसिंह शेखावत, भगवान महाराज, छगनलाल सुथार, लक्षमण गोदारा, घनश्याम स्वामी, रूपाराम चौधरी, रूपेश उपाध्याय, तेजू मेहरड़ा, झंवर मेहरड़ा, मेघाराम नाई सहित बड़ी संख्या में पांचू गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।