बीकानेर (ओम दैया )।नोखा नगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा व नोखा विकास मंच ने ताल ठोक दी है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी जूझ रहे हैं। चुनाव प्रचार की गति अब परवान चढ़ने लगी है। नोखा विकास मंच की कमान पिता व पुत्र ने संभाल रखी है।तो वही भाजपा की कमान नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, पूर्व पालिकाध्य श्रीनिवास झँवर, सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने संभाल रखी है। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं। ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आ रही है त्यों-त्यों चुनाव रोचक होता जा रहा है। दोनों दलों की ओर से जहां मतदाताओं को आकर्षित करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। भाजपा व विकास मंच के नेता वार्डों का दौरा कर चुनाव कार्यालयों का उदघाटन कर नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं में दोनों दलों की ओर से आरोप प्रत्यारोपों की बौछार हो रही है। तो वही पार्षद का पर्चा खारिज के लिये 50 लाख की बड़ी राशि दी जा रही विकास मंच द्वारा इसकी चर्चा भाजपा के नेता प्रतेयक आम सभा मे कर रहे है।कुल मिलाकर आरोप प्रत्यारोपों के बीच चुनाव प्रचार परवान चढ़ रहा है।इस बार नोखा की जनता परिवर्तन के मुंड में है। नोखा विधायक बिहारीलाल की टीम अपने 44 पार्षद प्रत्याशियों के दम खम लगा रही है वही दूसरी ओर नोखा विकास मंच जो की राष्ट्रवादी कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर नोखा के सभी 45 वार्डो में अपने प्रत्याशियों को जिताने के कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बतादे नोखा में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर के पुत्र नारायण झंवर यहा से तीन बार लगातार बोर्ड के चेयरमैन बनने में सफलता हासिल की है। कदावर देवीसिंह भाटी की सामाजिक न्याय मंच की टीम पिछले चुनावों में नोखा विकास मंच के साथ थी।इसबार कुछ माहौल बदला है।विधायक भाजपा नेता होने और पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी की निष्क्रियता चलते आम जनता कुछ परिवर्तन चाहती है। जानकार सूत्रों के अनुसार कन्हैया लाल अस्वस्थ होने से भी इसबार माहौल भाजपा के पक्ष में ज्यादा है। आज हुई जैन चौक में आम सभा में इसका असर देखने को मिला । बार बार यह बात दोहराई जा रही थी नेताजी अस्वस्थ है । नारयण झंवर से आमजन नाराज़ है लोग कन्हैयालाल झंवर पे ज्यादा विश्वास करते आए हैं और उन्होंने नोखा में लोगों का विश्वास जीता है । परन्तु नोखा का युवा वर्ग इस बार किसको सपोर्ट करता है यह अभी आने वाला समय बताएगा।कल शाम को भारतीय जनता पार्टी की होने वाली मीटिंग में कुछ और रूझान सामने आएंगे । आज की मीटिंग नोखा विकास मंच सुप्रीमो ने चुनाव का जोरदार आगाज़ कर जनता मन टटोलने का प्रयास किया और विभिन्न समाजों के वरिष्ठ लोगो को मंचासीन कर जताने प्रयास किया कि नोखा की 36 कोमे विकास मंच के साथ है। ओम एक्सप्रेस ने नोखा मौजिज लोगो से बात चीत की उन्होंने इस बार चुनाव में 19 – 20 का परिणाम आने की सम्भावना बताया। सट्टा बाजार में भी राजस्थान में नोखा चुनाव को लेकर करोड़ों का सट्टा लग रहा है। सट्टाबाजार का पूरा नेटवर्क नोखा में सक्रिय हो गया है।