नोखा,(ओम एक्सप्रेस )। नोखा ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुचारू हेतु नोखा ग्रामीण क्षेत्र में 37 ट्यूबवेल स्वीकृत हो चुके है , 11 ट्यूबवेल स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन है जो जल्द ही स्वीकृत हो जाएंगे और 27 नए ट्यूबवेल के प्रस्ताव भिजवाए जाएंगे । यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियो व ग्रामवासियो की मांग पर अब तक 37 ट्यूबवेल स्वीकृत करवाये जा चुके है जिसमे भादला, शोभाणा,कक्कू में दो, खिचियासर, बेनिवालो की ढाणी जांगलू, भाटियों की ढाणी मांडेलिया, पिथरासर, किस्तूरपुरा ढाणी साजनवासी, मुकाम, सारुण्डा, जसरासर दो, काकड़ा दो,गजसुखदेसर, बगसेउ दो, बँधाला दो, हिंयादेसर, मेहरामसर टाडा, धरनोक, जसनाथनगर, भोम बगसेउ, नोखागांव दो, सिनीयाला शामिल है ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि 11 ट्यूबवेल स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन है जिनमे हिम्मटसर दो, मुकाम, खिचियासर, कंवलीसर, सारुण्डा दो, शोभाणा, देसलसर दो, बासी शामिल है । ये जल्द ही स्वीकृत होंगे ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की मांग के अनुरूप 27 नए ट्यूबवेलो के प्रस्ताव बनवाये जा रहे है जिन्हें जल्दी स्वीकृति हेतु प्रयास किये जायेंगे ।