श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन पर समाजसेवी श्री नरसी कुलरिया व नोखा नगरपालिका चेयरमैन श्री नारायण झंवर ने तिरुपति नगर में किया पौधारोपण

नोखा। अयौध्या में आज श्री राम मंदिर निमार्ण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नींव की ईंट रखकर शिलान्यास करने पर यँहा तिरुपति नगर में भामाशाह व समाज सेवी नरसी कुलरिया व नगर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में तिरूपति नगर स्तिथ लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना की। तथा इस अवसर पर भगवान शिवजी का अभिषेक भी किया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए मंदिर परिसर में नरसी कुलरिया व नारायण झंवर ने पौधरोपण भी किया गया।

इस अवसर पर नरसी कुलरिया ने कहा की भारत के इतिहास में आज दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा सेकड़ो वर्षो से हिन्दुओ का आज सपना साकार हुवा है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने कहा आज का दिन भारत के लिए एतिहासिक व गोरवपूर्ण है हमारी पीढ़ी भाग्यशाली है कि भारतीय संस्कृति में जुड़े इस स्वर्णिम गौरव शाली अध्याय के साक्षी बने है।
इसअवसर पर पालिकाउपाध्यक्ष निर्मल भूरा, सीताराम पंचारिया, रामसिंह चरकड़ा, ओमप्रकाश राठी, ललित झंवर, जगदीश मांझू, शुशील शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। भामाशाह नरसी कुलरिया का किया सम्मान

भामाशाह व समाज सेवी नरसी कुलरिया का पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने साफा पहनाकर सम्मान किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष सीताराम पंचारिया व उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कुलरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया