झुंझनू,(दिनेश “अधिकारी”)। देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस जिला एवं सेशन न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अरूण कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), झुंझुनूं द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं के प्रांगण में तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीक्षा सूद द्वारा उपस्थित जन को औषधीय पौधो का वितरण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय रालसा द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में 15 अगस्त पर सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया तथा अभियान के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं, वन विभाग, झुंझुनूं व आंची देवी सत्यनारायण टिबड़ेवाला चैरिटेबल ट्रस्ट, झुंझुनूं सहयोग कर्ता बृज स्मृति प्रन्यास के संयुक्त तत्वावधान में बीड़, झुंझुनूं में वृक्षारोपण किया गया तथा अरूण कुमार अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण व अधिवक्तागण को वृक्षारोपण करने तथा उनकी देखभाल करने हेतु शपथ दिलवाई गयी।

श्रीमती दीक्षा सूद, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), झुंझुनूं द्वारा स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की सभी उपस्थित जनों को बधाई देते हुए वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताते हुए कहा कि आज के महामारी के दौर में यह आवश्यक है हम सभी सम्पूर्ण सुरक्षा निर्देशों की पालना करते हुए अपने कार्यालय, घर आदि में स्वच्छता रखे तथा पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करीब एक बीघा के भीतर हजार पौधे जैसे पीपल, वटवृक्ष, बरगद व अन्य पौधे लगाकर वृक्षारोपण करते हुए किया गया है। सम्पूर्ण झुंझुनूं जिले में (समस्त तालुकाओं सहित) वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण लोगों को पर्यावरण संरक्षण संदेश देते हुए तथा कोरोना बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए किया गया तथा लोगों में पर्यावरण संरक्षण व कोरोना महामारी हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी किये गये। श्रीमती सूद ने आगे बताते हुए कहा कि जितनी आवश्यकता वर्तमान में स्वयं को महामारी से बचाने की है उतनी ही आवश्यकता हमारी आगामी पीढ़ी को स्वच्छ व सुरक्षित भारत व भविष्य प्रदान करने की है। इसी के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीमती दीक्षा सूद द्वारा मानसिक विमंदित गृह, बगड़ में पौधारोपण व मानसिक विमंदितों को भोजन करवाकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुश्री सोनिका पुरोहित, पोक्सो जज, श्रीमती इंदिरा बनेरा, सी.जे.एम, श्रीमती सरिता कायथ, न्यायिक मजिस्ट्रेट , श्री आर.के. हुड्डा, जिला वन अधिकारी, स्काउट एवं गाईड विभाग के विद्यार्थी, न्यायालय कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, श्री नितिन अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री राजकुमार टीबड़ेवाल, श्री अशोक कुमार शर्मा अधिवक्ता, श्री बाबूलाल सैनी अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री सुरेश कुमार, श्री राजेश कुमार, श्री रजनीश कुमार टेलर, श्रीमती शालू सरोज, पत्रकारगण व आमजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कोरोना हेतु जारी प्रत्येक दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।