– सरपंचगणों ने सुझाये सुझाव।
नई दिल्ली / बीकानेर केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर क्षेत्र के सरपंचों से बात की एवं कोविड-19 वैश्विक महामारी से संघर्ष में उनकी भूमिका की सराहना की ।
मेघवाल ने सभी सरपंचगणों को पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं दी। मेघवाल ने सरपचों को पंचायती राज दिवस की महत्ता को बताते हुए सरपंचों को इसके महत्व से परिचय कराया।
पंचायती राज के माध्यम से निर्णय प्रक्रिया व नीति निर्माण में जनभागीदारी सुनिश्चित होती है। मेघवाल ने सभी सरपंचों को कोविड-19 के दौरान अपने- अपने गाँव पंचायत में सभी की सुरक्षा करने, जरूरतमंदों की सेवा करने, शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने व शासन- प्रशासन के सभी निर्देर्शों का पालन करने का संदेश दिया।

मेघवाल ने सरपंचों से उनके सुझावों के विषय में पूछा तो सरपंचों ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित योजना के तहत एपीएल को 5 किलो, अनाज नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वयन ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है। मेघवाल ने सभी सरपंचोें को आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर संबंधित संस्थान से बात करे समाधान कराएगें।