नई दिल्ली,(दिनेश”अधिकारी”)। पंजाब से एक एयरक्राफ्ट के जमीन पर गिरने की खबर सामने आई है| गुरदासपुर के मालोगिल गांव में एयर फोर्स का एयरक्राफ्ट जो कि ड्रोन उड़ते-उड़ते अचानक खेत में गिर गया।हालांकि, इसके गिरने से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।घटना के बाद एयर फोर्स कर्मी मौके पर पहुंचे और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया| बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन जमीन पर गिर गया। दरअसल, पंजाब में ड्रोन गतिविधि अधिकतर देखी जाती है। इस गतिविधि में कभी तो हमारे ही ड्रोन शामिल होते हैं लेकिन कभी-कभार सीमा पार से भी ड्रोन पंजाब की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं।जैसे हाल ही में अमृतसर में जिस प्रकार से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई और कहा गया कि सीमा पार से ड्रोन यहाँ आया था और उसी के जरिये विस्फोटक सामग्री यहां छोड़ी गई। इसीलिए जब एयर फोर्स का ड्रोन गुरदासपुर के मालोगिल गांव में गिरा तो लोगों में हड़कंप मचा।मौके पर लगी लोगों की भीड़, सुरक्षा घेरा बनाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया।