बीकानेर 14 दिसम्बर । सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय, ब्यावर (अजमेर) में संगीत परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर के मांड गायक पं. पुखराज शर्मा ने राजस्थान की मांड गायन परंपरा पर सप्रयोग व्याख्यान दिया । कार्यक्रम में संगीत विभाग द्वारा पं.शर्मा का सम्मान किया गया ।

कार्यकम में पं. पुखराज शर्मा ने राजस्थान में मांड की उत्पत्ति, विकास और राज्य के विभिन्न अंचलो में मांड गायकी के विभिन्न रूपो को अपने मधुर स्वरों में प्रस्तुत किया । शर्मा ने बीकानेर के मांड गायन एवं पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई के योगदान को रेखांकित किया । कार्यक्रम में कालेज संगीत विभागाध्यक्ष डॉ0 दुष्यंत त्रिपाठी सहित कॉलेज के संगीत साधकों ने पं0 पुखराज शर्मा के व्याख्यान को सराहा । उल्लेखनीय है कि पुखराज शर्मा अखिल भारतीय मांड गायन प्रतियोगिता 1994 के विजेता है तथा केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की ओर से देश के विभिन्न राज्यो में मांड गायन पर सप्रयोग व्याख्यान दे चुके हैं । पुखराज गंगाशहर में विरासत संवर्धन संस्थान में मांड प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं ।