-प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन के महासचिव भी थे मुकुल
-सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर लेते थे भाग
ओम एक्सप्रेस..
गुरुग्राम। गुरुग्राम के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन के महासचिव मुकुल शर्मा (50) का शुक्रवार की सुबह अचानक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही पत्रकार, साहित्य जगत समेत शहर में शोक की लहर दौड़ गई। सभी उनके दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
शिक्षक, साहित्यकार और समाजसेवा में बड़े हस्ताक्षर रहे फूलचंद सुमन के पुत्र मुकुल शर्मा लम्बे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे। उन्होंने कई समाचार पत्रों में काम किया। अपने लेखन के माध्यम से वे पत्रकारिता में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते थे। उनके पिता स्वर्गीय फूलचंद सुमन ने साहित्य के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया और प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन को हरियाणा में लेकर आए।

हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष कुंदनलाल पटेल, कवि अनिल श्रीवास्तव, नरेंद्र गौड़, त्रिलोक कौशिक, कृष्णा जैमिनी, सरोज गुप्तामोहन कृष्ण भारद्वाज, शशांक मोहन शर्मा, डा. धनीराम अग्रवाल, बनवारी लाल सिंगला, डा. बीना राघव, डा. मुक्ता समेत शहर के सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। मुकुल शर्मा का अंतिम संस्कार यहां मदनपुरी स्थित शमशान घाट में किया गया।