सांसियों का तला में बच्चों ने लिया पटाखा रहित दीपावली का संकल्प

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति होने वाले पटाखा बहिष्कार, ईको दीपावली व पर्यावरण संरक्षण को लेकर सोमवार को सांसियों का तला में अहिंसा अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में बड़ी संख्या में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षित त्यौहार एवं पटाखा रहित दीपावली मनाने का संकल्प लिया ।

इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जीवन में सच्ची खुशियां हमारी समझ और परोपकार में है । दुसरों को सुख पहुचाकर ही हम सुखी रह सकते है । अमन ने कहा कि पर्यावरण के प्रति मैत्री भाव हमारी संस्कृति की पहचान रही है । ऐसे में पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित रखना हमारा परम व प्रथम दायित्व है ।

इस कड़ी में बच्चों को त्यौहारों की मूल भावना के बारे में जानकारी दी गई । जिस पर बच्चों ने पटाखे नही फोड़ने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में डालूराम सेजू, दीप्ति चैधरी सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे ।