पोलियोरोधी वैक्सीन पिलाने 6,090 वेक्सीनेटेर्स व 290 सुपरवाइजरों की फौज तैयार

बीकानेर। इसी रविवार 19 जनवरी को आयोज्य पल्स पोलियो महा अभियान की सफलता सुनिश्चित करने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर सघन जनजागरण के दौर जारी है। होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर, रैली, मुनादी व माइंकिंग जैसे परम्परागत माध्यमों के साथ सोशल मीडिया को भी साथ लिया जा रहा है। विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं के दौरान बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ की जानकारी दी जा रही है।

शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने माइकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार करने वाले ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि लोग घरों से निकलें और बूथ दिवस पर अधिकाधिक कवरेज हो यही इस जन जागरण अभियान का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता, डॉ. मनुश्री सिंह, राजेंद्र खदाव, ममता काबरा, दाऊलाल ओझा आदि मौजूद रहे। जिले के समस्त वैक्सीन डिपो वाले संस्थानो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में माइकिंग करवाई जा रही है।
आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने बताया कि जिले को प्राप्त साढ़े 5 लाख वैक्सीन की आपूर्ति माइक्रोप्लान अनुसार कर दी गई है। सभी स्तरों पर सुपरवाइजरों व वेक्सीनेटेर्स के प्रशिक्षण पूर्ण हो गए हैं। नर्सिंग विद्यार्थियों व विभिन्न स्वयं सेवी संस्थानों के वालंटियर्स को बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन के उपयोग, डोज व डॉक्यूमेंटेशन का प्रशिक्षण दिया गया है। राजकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र, राजकीय बीएससी कॉलेज व निजी नर्सिंग कॉलेज में डॉ. मनुश्री सिंह, डॉ एम ए दाउदी, डॉ लोकेश गुप्ता व डॉ ओ पी चाहर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिले में लगभग पौने चार लाख बच्चों को पोलियोरोधी वैक्सीन पिलाने 6,090 वेक्सीनेटेर्स व 290 सुपरवाइजरों की फौज तैयार की गई है।