कर्मचारियो की छुट्टियां रद्दJaipur :राजस्थान के श्रीगंगानगर-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के 2 किमी के दायरे में में धारा 144 लागू कर दी गई है.जिस क्षेत्र में प्रतिबंध लागू किया गया है, उनमें कई बार घुसपैठिये और तस्कर पकड़े जा चुके हैं यहां स्थानीय पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल की कड़ी चौकसी रहती है.राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ, थल सेना और वायु सेना ने कमर कसी हुई हैयह आदेश जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने जारी किया है.यह आदेश जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने जारी किया है.राजस्थान के श्रीगंगानगर-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के 2 किमी के दायरे में धारा 144 लागू की गई है.यहां शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक किसी तरह का आवागमन नहीं होगा सरहद पर बसे गांवों के लोगों में जोश इतना है कि सभी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने को तैयार हैं.यहां जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में सरहद के नजदीक बसे गांवों को विपरीत परिस्थितियों में गांव खाली करने की तैयारी रखने के लिए कहा गया है.फिलहाल कोई गांव खाली नहीं करवाया गया है. बॉर्डर के नजदीक स्थित नाचना फांटा स्थित आर्मी एरिया के इर्द-गिर्द घूमते एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है, जिसे पुलिस को सौंपा. सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध से पूछताछ में जुटी हैंजयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और सीमा पर सुरक्षा को लेकर समीक्षा की. राजस्थान सरकार ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और चिकित्सा विभाग को हाई अलर्ट रहने को कहा गया है