बीकानेर।बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के एईएन रामकुमार सोनी व जेईएन संतोष राठोड़ से परिचर्चा कर रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की पानी सप्लाई में आ रही समस्या से अवगत करवाया ।अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की पानी की टंकी से औद्योगिक के साथ साथ आवासीय कोलोनी के भी कनेक्शन हो रखे हैं और साथ ही रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की पानी की पाइप लाइनें भी काफी पुरानी हो चुकी है और लाइनें अंदर ही अंदर टूट चुकी है जिससे औद्योगिक इकाइयों को आवश्यकतानुसार पानी नहीं मिल पा रहा है और इकाइयों को अनावश्यक खर्च कर पानी के टेंकर मंगवाने पड़ते हैं ।

सचिव विनोद गोयल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में दी जा रही पानी की सप्लाई का समय भी बदलाव की मांग की गई ।विभागीय अधीकारियों ने जल्द ही इन समस्याओं से मुख्यालय को अवगत करवाकर निपटान हेतु जानकारी दे दी जायेगी और पानी सप्लाई का समय भी बदल दिया जाएगा ।इस अवसर पर निर्मल पारख, जुगराज दफ्तरी, कन्हैयालाल लखाणी, सत्यनारायण मोहता, राजाराम सारडा, दिलीप रंगा आदि उपस्थित हुए।