लॉकडाउन में हजारों बोतल बेचकर कूटी चांदी – अब आया पकड़ में
जोधपुर। लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद होने के कारण शातिर दिमाग वाले लोगों और तस्करों ने अलग-अलग तरीकों से नकली शराब बेचकर लाखों रुपए कमाए। जोधपुर में एक ऐसा ही केस सामने आया है जिसमें एक युवक ने पानी-कोल्डड्रिंक्स और चायपत्ती के मिश्रण से नकली शराब शराब बना डाली और उसे बोतलों में बेचकर मालामाल हो गया। अब यह शातिर दिमाग वाला व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस संबंध में बनाड़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच डांगियावास थानाधिकारी लीलाराम को सौंपी है।

जांच अधिकारी डांगियावास थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि पीपाड़ शहर थानान्तर्गत हिंगानिया निवासी पूनमसिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसने पिछले दो-ढाई माह में तरल कैमिकल पदार्थ चिपर्स में पानी व कोल्डड्रिंक और रंग देने के लिए चाय पत्ती मिलाकर हजारों बोतलें नकली शराब बेच डाली। इसके लिए आरोपी ने कबाडख़ानों से विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों की शराब की बोतलें खरीदी थी। उनमें यह नकली शराब भरकर मशीन से ढक्कन पैक कर देता था। फिर मात्र दस रुपए लागत वाली नकली शराब की बोतल को सौ रुपए या इससे अधिक दाम पर बेचता था। लॉकडाउन में उसने ऐसी हजारों बोतलें बेची। सूचना मिलने पर पुलिस ने तहकीकात की तो पूरा मामला सामने आ गया। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे नकली शराब बनाने में शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।