– जीवन रक्षा हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने दिलाया छुटका

बीकानेर। पिछले 30 सालों से असहनीय दर्द से पीडि़त महिला को बीकानेर के जीवन रक्षा हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक इलाज कर इस दर्द से छुटकारा दिलाया है। चिकित्सकों के अनुसार 62 वर्षीय भंवरी देवी जो कि पिछले 30 सालों से कूल्हे के दर्द से पीडि़त थी। यह दर्द लगातार बढ़ता जा रहा था जो कि असहनीय था। कई जगह इलाज करवाने के बाद भी इस असहनीय दर्द से राहत नहीं मिली। जिसके चलते पिछले करीब 10 सालों से मरीज का चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया था। गत एक महीने पहले मरीज ने जीवन रक्षा हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. दिनेश अग्रवाल से इस बारे में सलाह ली। मरीज की संपूर्ण जांच के बाद पता चला कि कूल्हे का जोड़ पूरी तरह घिस चुका है तथा अपनी जगह भी छोड़ चुका है जिसके कारण मरीज एक कदम भी नहीं चल पा रहा है और जोड़ की चाल खत्म हो चुकी है।

इसके पश्चात मरीज तथा उसके परिजनों को विशेषज्ञों द्वारा इस दर्द की यथास्थिति समझाकर मेडिकल जांच के बाद मरीज को जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए तैयार किया गया। जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी के विशेषज्ञ टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव, डॉ. दिनेश अग्रवाल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. धनपत डागा, डॉ रश्मि जैन, सहायक नर्सिंगकर्मी हेमाराम, भागीरथ, चुन्नीलाल, अनूप आदि शामिल थे। मरीज का जोड़ प्रत्यारोपण सफल रहा तथा मरीज ने अब बिना किसी दर्द के अपने पेरों पर चलना भी शुरू कर दिया। अस्पताल संचालक ने बताया कि अब बीकानेर वासियों को जोड़ प्रत्यारोपण एवं अस्थि संबंधित किसी भी समस्या के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। सभी प्रकार की उच्च स्तरीय सेवाएं जीवन रक्षा हॉस्पिटल में उपलब्ध है।