– सांसियों का तला में हुआ पौधारोपण, गांव में लगेंगें 101 पीपल के पौधे

बाड़मेर । एक घर एक पौधा अभियान के तहत् शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में भामाशाह संजय बोथरा की ओर से अभियान प्रेरक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पीपल के पौधे लगाएं गए । आगामी दिनों में 101 पीपल के पौधे लगाएं जायेंगें ।

इस अवसर पर एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्रकृति में सभी तत्वों का अपना-अपना महत्व है, पेड़-पौधों की भूमिका व महत्व सबसे खास है । अमन ने कहा कि पीपल हमारी धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक रहा है । ऐसे में सभी पेड़-पौधों के साथ-साथ पीपल का संरक्षण अहम् है ।

भामाशाह संजय बोथरा ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमें बहुत अधिक सजग होने की जरूरत है । समय की मांग को देखते हुए पेड़-पौधों का ख्याल रखने के साथ-साथ पौधारोपण बेहद जरूरी हो गया है ।

एक घर एक पौधा अभियान के तहत् पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यापिका उषा जैन, मिथलेश चैधरी, सुनिल रामधारी, कालाराम सिसोदिया आदि उपस्थित रहे ।