बीकानेर / 26 जनवरी के पावन पर्व पर स्थानीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन, श्री पीपा क्षत्रिय मोहल्ला, शीतला गेट के अंदर युवा प्रकोष्ठ द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हनुमान सोलंकी (पूर्व अध्यक्ष, श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन), कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामराज टाक ‘महाराज’ (उपाध्यक्ष, श्री पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति, बीकानेर), विशिष्ट अतिथि श्री किशोर कुमार सोलंकी (अध्यक्ष, श्री पीपा जयंती समारोह समिति, बीकानेर), श्री घनश्याम कच्छावा(उपाध्यक्ष, श्री पीपा क्षत्रिय समाज रामदेव जी मंदिर ट्रस्ट, बीकानेर) व श्री राजकुमार कच्छावा “क्लासिक” (सचिव, श्री पीपा क्षत्रिय समाज सामूहिक विवाह समिति, बीकानेर) थे ।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों ने गुरुदेव श्री पीपा जी महाराज के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजा अर्चना की है उसके बाद श्री रामराज टाक को राजेन्द्र बडगुजर “मयूर” ने श्री हनुमान सोलंकी को प्रेम दैया ने श्री किशोर कुमार सोलंकी को लोकेश कुमार सोलंकी ने श्री घनश्याम कच्छावा को जयसिंह तंवर ने व श्री राजकुमार कच्छावा को कैलाश भार्गव ने तिरंगा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम के अगले चरण में सभी अतिथियों ने ध्वजारोहण किया गया, जैसे ही ध्वजारोहण हुआ वहाँ उपस्थित सभी बंधुओं ने राष्ट्रीय गान गाकर भारत माता की जय और जयहिंद के जयकारे लगाए ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री रामराज टाक ने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय पर्व हमे मिलजुलकर निरंतर उत्साह के साथ मनाना चाहिए और इस प्रकार के आयोजन में सभी समाज बंधुओं की उपस्थिति भी होनी चाहिए । मंच को संबोधित करते हुवे श्री किशोर कुमार सोलंकी ने कहा कि टीम युवा प्रकोष्ठ, बीकानेर द्वारा 2013 से इस राष्ट्रीय पर्व का लगातार आयोजन कर रही है इसके लिए वो बधाई का पात्र है, ऐसे राष्ट्रीय पर्वों को निरंतर इसी तरह ही और अधिक भव्यता से मनाना चाहिए । मंच को संबोधित करते हुवे श्री घनश्याम कच्छावा ने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय पर्व के आयोजन से समाज मे एकता को बल मिलता तथा ये कार्यक्रम निरन्तर चलते रहना चाहिए और राजकुमार कच्छावा ने मंच को संबोधित करते हुवे कहा की टीम युवा प्रकोष्ठ, बीकानेर विगत 8 वर्षों से ध्वजारोहण कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन कर रही हैं इसके किये वो बधाई का पात्र है और कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व को निरंतर मनाते रहना चाहिए जाता है ।

मंच को संबोधित करते हुवे प्रेम दैया ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज मे निरंतर होने चाहिए, इससे समाज मे एकता बढती और उन्होंने भारत के संविधान पर भी प्रकाश डाला, जयकिसन चौहान ने कहा कि इस आयोजन के साथ बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होना चाहिए और मंच को संबोधित करते हुवे टीम युवा प्रकोष्ठ, बीकानेर के अध्यक्ष श्री रामदेव दैया ने आज ध्वजारोहण कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इसी सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि वैसे तो इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम युवा प्रकोष्ठ ही बधाई की पात्र है, लेकिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम युवा प्रकोष्ठ के पी सी सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान है वो इस आयोजन का निरंतर प्रचार प्रसार करते रहे और उनके फलस्वरूप इस कार्यक्रम का इतना बढ़िया आयोजन हुआ हैं, इसके लिए वो बधाई के पात्र है और कार्यक्रम पधारे सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के अंत मे श्री हनुमान सोलंकी ने टीम युवा प्रकोष्ठ को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।

इस अवसर पर काफी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे जिनमें राजेश सोलंकी ,पी सी सोलंकी , प्रेम दैया, जयसिंह तंवर, मुरलीधर दैया, मनोज सोलंकी, संजय चौहान, रमेश बडगुजर, सुरेश कच्छावा, जयकिशन चौहान, संजय चौहान, राहुल कच्छावा, लोकेश सोलंकी, बाबूलाल सोलंकी, राजेन्द्र बडगुजर, जय सोलंकी, आनंद टाक, भवानी सोलंकी, हरीश टाक, उमेश टाक, राहुल सोलंकी, नवदीप टाक, रौनक कच्छावा, कमल भाटी, लक्ष्य टाक, गणेश दैया, दीपू टाक, भवर जी टाक आदि समाज बंधु उपस्थित थे ।

मंच का सफल संचालन पी सी सोलंकी ने किया ।