बीकानेर संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीबीएम में फैली अव्यवस्थाओं व दिसंबर माह में 162 बच्चो की मौत के मामले में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अगुवाई में शिष्ट मंडल ने रोष प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर से मिलकर व्यवस्थाओं को सुधारने ओर बच्चो की हो रही मौतो को रोकने के लिए प्रयाप्त उपाय करने व आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था करने की मांग रखी व कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया,अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया बच्चो की मौत को लेकर गहलोत सरकार को राजनीति नही करनी चाहिए मुख्यमंत्री को इसके लिए एक कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है भारतीय जनता पार्टी की मासूम बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना है ओर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ है।

शिष्ट मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,महामन्त्री मोहन सुराणा,गुमान सिंह राजपुरोहित,भगवान सिंह मेड़तिया,अशोक प्रजापत,मनीष सोनी,असद राजा भाटी,विजय सिंह पड़िहार,अरुण जैन,कन्हैया लाल जोशी,अनिल हर्ष,सोहन सिंह पड़िहार,हेमंत कच्छावा,जसराज सिंवर उपस्थित रहे।