-एसएसपी मनोज कुमार ने भी दलित मोहल्ले में जाकर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी।

ओम एक्सप्रेस ब्यूरों रिपोर्ट सुपौल(बिहार)-

सुपौल जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शहर की सारी दुकानें बंद पड़ी है हर गलियां सूनी है तो चिड़ियों की चहचहाहट भी लोगों का मन मोह रही है कभी ध्वनि प्रदूषण की शोर में गुम हो चुकी है आवाजें आज लोगों को सुनने को मिल रही है ।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज शहर की 99 प्रतिशत आबादी इसे सफल बनाने में जुटे।

रविवार की बंदी ने मानो कोरोना को हरा दिया।जिसको लेकर सुपौल के एसएसपी मनोज कुमार ने भी दलित मोहल्ले में जाकर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी। बाइक पर निकले एसएसपी ने ग्रामीण इलाकों में जाकर लगातार लोगो को कोरोना वायरस के प्रति सजग करने में लगे हैं।सुबह लोग अपने आवश्यक कामकाज के लिए वाहनों पर निकले और घर लौट रहे हैं.।

अलबत्ता मेडिकल शॉप और डेयरी की दुकानें खुली हैं।सुबह से शहर के बाजारों में इसका असर साफ दिख रहा है।जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल के जनता रोड, मेला ग्राउंड,वंशी चौक,पुरानी बैंक चौक,कोशी कलौनी चौक,जदिया बाजार,आदि इलाके में अधिकांश दुकानें बंद हैं।