हर्षित सैनी
रोहतक, 23 फरवरी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के विधि विभाग में आज विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर चयनित विभाग के पूर्व छात्रों के साथ इंटरैक्टीव सत्र का आयोजन किया गया।
विभागाध्यक्ष डा. कविता ढुल ने बताया कि कार्यक्रम में सत्र 2018-2019 में न्यायिक सेवा, प्रशासनिक सेवा, डीडीए, एडीए के पदों पर चुने गए विद्यार्थियों तथा नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों ने शिरकत की।
इन विद्यार्थियों ने प्रो. देविन्द्र सिंह, प्रो. जीत सिंह मान, डीन विधि संकाय प्रो. राजकुमार समेत विभाग के अन्य प्राध्यापकों से इंटरैक्शन किया और अपने अनुभव सांझे किए। प्राध्यापक डा. सुरेन्द्र दहिया व डा. अनुसूया यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्राध्यापिका डा. अंजलि व डा. अंजू ने कार्यक्रम समन्वयन किया। इस अवसर पर विधि विभाग के प्राध्यापक एवं महत्त्वपूर्ण पदों पर चयनित विधि विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।