नई दिल्ली /पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे घटकर 73.71 रुपए प्रति लीटर रह गई। डीजल भी 26 पैसे सस्ता होकर 66.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 79.32 रुपये प्रति लीटर रही जबिक डीजल की कीमत 69.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 76.33 रुपये प्रति लीटर रही। जबिक डीजल की कीमत 69.07 रुपये प्रति लीटर रही। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 76.56 रुपये रही. जबिक डीजल की कीमत 70.47 रुपये प्रति लीटर रही।
चीन की ओर से कच्चे तेल की मांग में नरमी आने के कारण बीते कारोबारी सप्ताह तेल के दाम पर भारी दबाव बना रहा। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनैंटल एक्सचेंज (आई.सी.ई.) पर शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का मार्च अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 2.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60.62 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान तेल का दाम 60.26 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा, जो 3 दिसम्बर, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है, जब ब्रेंट क्रूड का भाव 60.30 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा था।

भारतीय वायदा कारोबार में भी कच्चा तेल सस्ता
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से भारतीय वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एम.सी.एक्स.) पर शुक्रवार को कच्चे तेल का फरवरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 50 रुपए यानी 1.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,881 रुपए प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान तेल का भाव 3,850 रुपए प्रति बैरल तक टूटा। वहीं न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमरीकी लाइट क्रूड वैस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यू.टी.आई.) का मार्च अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 2.50 प्रतिशत की नरमी के साथ 54.20 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान तेल का दाम 53.88 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा।