वैश्य महाविद्यालय, रोहतक में प्रतियोगिता आयोजित

हर्षित सैनी
रोहतक, 15 फरवरी। क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के तत्वावधान में वैश्य महाविद्यालय, रोहतक में कविता पाठ, भाषण, वाद-विवाद, डाक्यूमेंट्री, पीपीटी, पेंटिंग, स्लोगन, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतिभागियों ने दहेज प्रथा, यौन शोषण, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मानवाधिकार, नशा मुक्ति, घरेलु हिंसा आदि विषयों पर अपने विचार रखे।

प्राचार्य डॉ. डी.पी. गोयल ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्म विश्वास भरती हैं और उनके विकास में सहायक होती हैं।
स्किट प्रतियोगिता में मनन, प्रदीप, जितेन्द्र, प्रवीन, जतिन और दीपांशु प्रथम, भाषण में प्रवेश प्रथम, प्रदीप द्वितीय और अमित तृतीय, वाद विवाद में मोहित व प्रवेश प्रथम, निबन्ध लेखन मे वैशाली प्रथम योगेश द्वितीय व साक्षी तृतीय, डाक्यूमैंटरी में दीपांशु प्रथम, पंकज द्वितीय व नितिन तृतीय स्थान पर रहा।
वहीं पीपीटी में प्रदीप प्रथम, मनन द्वितीय तथा प्रतीक तृतिय स्थान पर, स्लोगन में प्रतिभा प्रथम, मनु बल द्वितीय तथा साक्षी तृतीय, पेंटिंग में कोमल प्रथम, दीपेश द्वितिय और ज्योति तृतीय स्थान पर रहे।

क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की समन्वयक गीता गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी पंड़ित नेकी राम शर्मा कॉलेज, रोहतक में 20 फरवरी को होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. पिंक प्रभा, डॉ. विनीत बाला, दीपाली आर्य, संगीता, डॉ. शालिनी अग्रवाल, डॉ. राजल गुप्ता, डॉ. मधु, डॉ. प्रतिभा, डॉ. मनीषा, डॉ. उन्मेष मिश्र आदि मौजूद थे।