बीकानेर।श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के तहत बीकानेर शहर व आस पास के गाँवों में घुटना रोग से पीड़ित रोगियों के निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण हेतु चलाये गये प्रकल्प के प्रथम चरण में आज 7 घुटना रोगियों का सफल घुटना प्रत्यारोपण किया गया | घुटना प्रत्यारोपण शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में के.डी. अस्पताल अहमदाबाद के वरिष्ठ चिकित्सक अमीर संघवी, उनकी 11 सदस्य टीम व फ्लोरल अस्पताल के डॉ. पंकज मोहता व इनकी टीम द्वारा किया गया । श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा, बाबूलाल मूंधड़ा एवं अहमदाबाद के समाजसेवी भंवरलाल झंवर ने बताया कि शिविर में दोनों घुटनों के रोग से पीड़ित रोगियों का भी चयन किया गया है जिनका दुसरे चरण के दौरान मरीजों का अहमदाबाद आना जाना, प्रत्यारोपण व एक सेवाकर्मी को साथ ले जाने का खर्च भी वहन ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा । ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे इस सेवा प्रकल्प में कार्डियोलोजिस्ट डॉ. पिंटू नाहटा भी पधारे और ट्रस्ट द्वारा करवाए जा रही इस अनूठी पहल की जमकर सराहना की | इस अवसर पर मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, विनोद जोशी, पवन पचीसिया, महेंद्र आचार्य, विकी चड्डा, संजय आचार्य, नवनीत आचार्य आदि उपस्थित हुए ।