बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा जारी पत्रानुसार सभी रिको एवं जिला उद्योग केन्द्रों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आपदा प्रबंधन के उपायों हेतु जारी 10 बिंदु एजेंडा को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को जारी करने हेतु पत्र भिजवाए गए हैं ताकि आपदा के समय उचित समाधान निकाले जा सके | 10 बिंदु एजेंडा में बताया गया है कि बड़े प्रोजेक्ट जैसे एयरपोर्ट, होस्पिटल, पुल, स्कूल, पोर्ट आदि निर्माण सरकार द्वारा जारी आपदा सम्बन्धी मानकों एवं नियमों पर आधारित होने चाहिए |

गरीब व मध्यम वर्ग के सभी नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा योजनाओं में बीमित होने चाहिए ताकि आपदा प्रबंधन में हुए नुकसानों की क्षतिपूर्ति की जा सके | आपदा प्रबंधन के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है | किस क्षेत्र में किस तरह की आपदा आने के आसार है उसके उचित निवारण की सूची तैयार करनी चाहिए | संस्थागत या व्यक्तिगत एक एसा मंच होना चाहिए जो आपदा प्रबंधन से बचाव हेतु उचित तकनीकों व संसाधनों पर अपने विचारों का आदान प्रदान कर सके | विश्वविद्यालयों का एक एसा नेटवर्क बनना चाहिए जो अपने अध्ययन में आपदा से बचाव हेतु विद्यार्थियों को जागरूक बनावे | सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया पर जारी आपदा प्रबंधन के उपायों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए |

आपदा के समय उपायों का उपयोग सर्वप्रथम क्षेत्रीय स्तर से शुरू करने चाहिए तत्पश्चात जिला, राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर उपायों का प्रबन्धन होना चाहिए | पूर्व में हो चुकी आपदाओं पर किये गए शोध एवं अध्ययन सम्बन्धी दस्तावेजों का अध्ययन किया जाना चाहिए ताकि आपदा के समु उचित उपाय किये जा सके | आपदा प्रबंधन के लिए कार्यरत संगठनों, संस्थाओं या व्यक्ति विशेष को संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक कोमन लोगो या ब्रांडिंग के तहत रखा जाना चाहिए |