निरोगी राजस्थान कार्यशाला
विकास प्रदर्शनी के साथ होगें लोकार्पण व शिलान्यास
श्रीगंगानगर, 20 दिसम्बर। वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 20 दिसम्बर को श्रीगंगानगर में अनेक कार्यक्रम होगें। शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रभारी गोविन्द सिंह डोटासरा 19 दिसम्बर को सायं 3 बजे प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे तक श्रीगंगानगर पहुंचेगे।

जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि 20 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे रन फोर निरोगी राजस्थान दौड़ की शुरूआत करेगे। यह दौड़ नेहरू पार्क से रवाना होकर महाराजा गंगासिंह चैक तक पहुंचेगी। प्रातः 11 बजे राजकीय जिला चिकित्सालय में निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला में भाग लेगें। दोपहर 12.30 बजे नगर विकास न्यास के सामुदायिक भवन (कंगन पैलेस) में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगें। नगर विकास न्यास के सामुदायिक भवन (कंगन पैलेस) में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेगें तथा जिला दर्शन एवं विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। दोपहर 2 बजे प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करेगें। इसी दिन प्रभारी मंत्री सुखाड़िया पार्क में निरोगी राजस्थान के तहत स्थापित ओपन जिम की शुरूआत करेगें।