अहमदाबाद।ओम एक्सप्रेस-कालूराम केसाजी लोहार सह-संयोजक- पर-प्रांतीय ओबीसी अधिकार मंच गुजरात ने माननीय श्री पीयूष गोयल रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र(ईमेल) लिखकर तमिलनाडु व महाराष्ट्र से प्रवासियों को गृह राज्य में लाने हेतु स्पेशल ट्रेन देनी की बात कही है।उन्होंने पत्र में कहा है कि कोविड -19 को रोकने हेतु केंद्र सरकार द्वारा देश में नागरिकों की जीवन सुरक्षा के लिए लॉक-डाउन लागू किया गया जो एक सराहनीय कदम के बावजूद अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी,श्रमिक,नौकरशाह, छोटे पेशेवर,विद्यार्थी,पर्यटक द्वारा की गई मांग व मजदूरों को लोक डाउन1-2-3 के चरण की अवधि लंबाई जाने से पारिवारिक सरंक्षण व रोजी-रोटी व भूखमरी का भय सताने के साथ-साथ व सरकार का विश्वास का भरोसा टूटने से प्रवासी अपने घर वापसी हेतु सड़कों पर उतारू होकर अफरा-तफरी का माहौल का प्रदर्शन जैसी स्थिति को मध्यनज़र रखते हुए राज्य सरकारों द्वारा केंद्र को सूचित करने के बाद केंद्र के गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2020 को आदेश जारी कर प्रत्येक राज्य सरकार को अन्य राज्यों के प्रवासियों को सकुशल अपने गृह राज्य में घर वापसी हेतु आदेश जारी किया।उन्हो कहा कि राजस्थान के प्रवासियों द्वारा अन्य राज्य व दक्षिण भारत में के राज्य से हजारों किलोमीटर दूर से इस महामारी के समय में भयभीत से छुटकारा पाने हेतु बर्बादी की कगार पर होते हुए भी दो से 3 गुना महंगे 10 -15 हजार प्रति व्यक्ति किराए के वाहन व बसों द्वारा समूह में अतिरिक्त भार सहन करके रवाना होकर गुजरात व राजस्थान आ चुके हैं और आ रहे हैं ।उन्होंने पत्र में निवेदन किया है कि जो नौकरी व मजदूरी करने वाला जिसके पास आज खाने के लिए पैसा नहीं है और काफी लोग अपने गृह राज्य में चले गए हैं बाकी शेष बैठे अन्य राज्यों में इस आर्थिक स्थिति की मुश्किल की घड़ी में अपने राज्य में नहीं आ सकते हैं वह मानसिक तनाव में है जिन्होंने सरकार द्वारा जारी ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए पंजीकरण भी करवा दिया है।

कुछ दिनों से अन्य राज्यों में स्पेशल ट्रेन सेवा चालू कर दी है लेकिन तमिलनाडु, महाराष्ट्र, से गुजरात,राजस्थान के लिए अभी स्पेशल ट्रेन चलाने का कोई प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी नहीं की है व रेल संचालन का समय तय नहीं है।दिल्ली से चेन्नई एक ट्रेन महंगी एसी दिल्ली के लिए घोषणा कर चलाई गई है।प्रवासी काफी मानसिक रूप से परेशान है।उन्होंने कहा कि समस्या के विषय को मध्य नजर रखते हुए तमिलनाडु में फंसे से गुजरात व राजस्थान प्रवासियों को सकुशल अपने गृह राज्य में घर-वापसी हेतु श्रमिक-स्पेशल-ट्रेन संचालन हेतु रेल मंत्रालय व संबंधित राज्य के मुख्यमंत्रियों को आदेशित करने का श्रम करावे ।