नोखा/बीकानेर रिपोर्टर@सुरेश जैनवसई रोड़(मुम्बई)से प्रवासियों को लेकर पहुँची स्पेशल ट्रेन शनिवार दोपहर नोखा रेलवे स्टेशन पहुँची।नोखा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरते ही पालिका एवं प्रशासन ने यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखवाते हुए सभी यात्रियों को अपने गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की। सन्त दुलाराम जी कुलरिया परिवार की ओर से नाश्ता चाय पानी भोजन के अलावा विशेष टेंट लगाकर छांव का इंतजाम किया गया। दानवीर भामाशाह भंवर- नरसी – पूनम कुलरिया ने आने वाले यात्रियों के दिल खोल कर सेवा इंतजाम कर आंगतुकों का मन मोह लिया नोखा नगरपालिका द्वारा यात्रियों का व लगेज का सेनेटराइज किया गया व चाय,पानी नाश्ते की व्यवस्था में सहयोग किया।नोखा रेलवे स्टेशन पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर आइसोलेशन में घर पर ही रहने के फार्म भरवाये।इस अवसर पर नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने कहा कि हमने
राज्य सरकार से प्रवासियों को अपने घर बुलाने की व्यवस्था करवाने की माँग रखी थी इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों को अपने घर बुलाने के लिये स्पेशल ट्रेन व बसों की व्यवस्था करवाई है।नोखा एस डी एम रमेशदेव ने मुम्बई से सीधे नोखा पहुँचे अनेक यात्रियों को अपने गृह जिले तक पहुंचाने के लिये राज्य परिवहन की बसें बुलवा रखी थी।जिनमें निःशुल्क यात्रा करवाई गई।इस ट्रेन में नोखा के आसपास के क्षेत्रों सहित दूर दूर के रहने वाले यात्री भी नोखा पहुंचे ट्रेन का रास्ते में स्टोपेज नहीं होने के कारण फालना तक के यात्री नोखा उतरे।उन्हें पहुंचाने की भी प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की।नोखा पालिकाध्यक्ष नारायण झँवर, नोखा एस डी एम रमेशदेव,पुलिस वृताधिकारी नेमसिंह,तहसीलदार द्वारका प्रसाद ,सीएमओ डॉ श्याम बजाज,नोखा थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत सहित पुलिस एवं प्रशासन का पूरा जाप्ता रेलवे स्टेशन पर व्यस्थाएँ सुचारू करने में जुटा रहा।प्रशासन का कहना है कि बाहर से आने वाले किसी भी यात्री से यहां संक्रमण नहीं फैले इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है।यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में सफर करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।यह ट्रेन नोखा में अधिकतर सवारियों को उतारने के पश्चात बीकानेर की और रवाना हुई।