हर्षित सैनी
रोहतक, 2 मार्च। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के जूलोजी विभाग में कॅरियर काऊंसलिंग एवं प्लेसमेंट सैल के तत्वावधान में आज इंटरेक्टिव वर्कशाप का आयोजन किया गया।
हरियाणा प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रदीप कौशिक ने बतौर अतिथि वक्ता इस कार्यक्रम में शिरकत कर विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा में चयन का मूलमंत्र सांझा किया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा के लिए विद्यार्थी योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करें।
प्रदीप कौशिक ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। सही योजना एवं कठिन परिश्रम ही जीवन में सफलता की राह प्रशस्त करते हैं, ऐसा उनका कहना था। उन्होंने शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के सवालों के भी जवाब दिए।

जूलोजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। सीसीपीसी के विभागीय समन्वयक डा. विनय मलिक ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रो. विनिता शुक्ला, डा. सुधीर के कटारिया, डा. सुदेश रानी, डा. रंजना जयवाल समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।