Masood taimuri
इटावा।2022 विधान सभा मे साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर मेरी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी होगी समझौता हों जाता है तो ठीक नही तो किसी एक बड़ी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, और प्रसपा जहां होगी वहां सरकार बनेगी

में तो चाहता हूँ एक चाचा होने के नाते मेरा आशीर्वाद भतीजे पर रहे लेकिन अभी तक मुझे मिलने का समय नही दिया जा रहा है

मेरा 40 साल का समाजवादी अनुभव है, नेता जी ने दुश्मनों को भी गले लगाया है सब मिलकर साथ चले तब पार्टी इतना आगे बढ़ी है, अखिलेश भी नेता जी की राह पर चले मुझे कोई एतराज़ नही बल्कि आशीर्वाद रहेगा

25 साल तक मेने नेताजी के साथ सायकिल को आगे बढ़ाने का काम किया है, और कौन लोग है जो सायकिल की हवा निकलने में लगे है सब जानते है

मेने सपा में रहकर बहुत काम किया प्रदेश में सरकारें बनवाईं गिरवाई लेकिन इस ज़िला पंचायत चुनाव में सपा के साथ प्रदेश भर में जो हुआ (लुटे पिटे ठगे) गए उसे देखकर बहुत तकलीफ हुई निश्चय ही त्याग और संघर्ष की कमी रही।

बेटे अंकुर को जसवंतनगर से चुनाव लड़ाने को लेकर कहाँ पार्टी के सभी लोग मिलकर तय करेंगे, वही अंकुर के लिए कहाँ दो बार से पी सी एफ का चैयरमेन है, जनता के बीच बराबर आ जा रहा है।

आज़म खान को लेकर कहाँ भाजपा ने राजनीतिक दुर्भावना से झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजने की गलत परम्परा डाली है।

किसान आंदोलन को दिया समर्थन राकेश टिकैत को शिवपाल सिंह ने दी विधानसभा चुनाव लड़ने की सलाह, कहाँ किसानों की समस्या का निदान करने के लिए जनता के बीच जाए रहे और पार्टी बनाकर चुनाव लड़े।

ज़िला पंचायत चुनाव से सपा को सीख लेनी चाहिए हमने अपने जनपद इटावा में भतीजे को समर्थन दिया उसके बाद भी उन्ही के सपा के और विद्रोही गुट ने मिलकर 14 प्रत्याशी लड़ा दिए फिर भी हम दोनों ने मिलकर 22 सीट जीत ली।