जयपुर।फीस पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद अभिभावकों के साथ साथ बच्चों के समक्ष कई प्रश्न है, उन पर मानसिक दबाव के मामले सामने आ रहे है, आगे क्या निर्णय आएगा? बकाया फ़ीस का भुगतान कैसे करेंगे जैसे अनेक प्रश्नों के बीच स्कूल द्वारा फीस जमा करवाने के दबाव की शिकायतें अभिभावक हेल्पलाईन पर तेजी से बढ़ने की जानकारी मिली है।

ऐसे में अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने कहा है कि वर्तमान में जो माहौल स्कूल प्रबंधकों एवं अभिभावकों के मध्य बना है वह ना तो दोनों पक्षों के दूरगामी सम्बन्धों के हित में है ना ही शिक्षा क्षेत्र एवं सामाजिक व्यवस्था के हित में, ऐसे में
समाधान ही सबके हित में है, स्कूल प्रबंधकों को मानवता के आधार पर आगे बढ़ स्वप्रेरणा से फीस में उचित राहत की घोषणा करनी चाहिए जिससे शिक्षा परिवार के दोनों पक्षों की गरिमा कायम रह सके व छात्र भयमुक्त हो अध्ययन कर सके।