हर्षित सैनी
रोहतक, 17 मार्च। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में आनलाइन डिजीटल शैक्षणिक लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पोर्टल पर शैक्षणिक सामग्री अपलोड करने बारे आज अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले, प्रो. नीना सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न संकाय अधिष्ठाताओं की बैठक हुई। इस बैठक में एमडीयू डिजीटल लर्निंग सेंटर (डीएलसी) के निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने ई-कंटेंट अपलोडिंग की प्रक्रिया सांझा की।

अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. नीना सिंह ने सभी संकायों के अधिष्ठाताओं से डिजीटल प्लेटफार्म पर टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। वहीं, निदेशक डीएलसी प्रो. नसीब सिंह गिल ने डिजीटल टीचिंग लर्निंग टैक्नीक्स की चर्चा की।
गौरतलब है कि मदवि के शिक्षकगण एलएमएस पोर्टल पर स्टडी मैटीरियल अपलोड कर रहे हैं। वहीं विभिन्न शैक्षणिक विभागों में व्हाट्सएप ग्रुप तथा ई-मेल ग्रुप व गूगल क्लासेज के ज़रिए टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया संचालित की जा रही है।