बीकानेर ( ओम दैया )।फोटोग्राफर के लिए ड्रोन वर्कशॉप व फ्री कैमरा केम्प का आयोजन श्री गणेश जी के विधिवत पूजन साथ शुरू किया।आयोजन प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया की ड्रोन से संबंधित तकनीकी जानकारी तथा प्री वेडिंग और किसी भी शादी समारोह में ड्रोन का उपयोग कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी गई। इस ड्रोन वर्कशॉप के मेंटोर ड्रोन फ्लाइंग, टेक्निकल एवं सर्विस एक्सपर्ट, डिजिटल कैमरा रिपेयरिंग सेंटर व ड्रॉन के मास्टर श्री सतवीर जी जोधपुर ने टेक्निकल सुझाव और विक्रमसिंह पंवार जोधपुर ने ड्रोन के लिए जारी गाइड लाइन पालना की जानकारी दी।
फ्री कैमरा सर्विस कैंप में श्री मनोज सुथार कैमरा केयर बीकानेर द्वारा जानकारी दी गई। मनोज जी द्वारा कैमरे की रखरखाव व सर्विस की बेसिक एवं तकनीकी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम सयोजंक शिव फोटो आर्ट ने बताया की आज मास्टर श्री सतवीर जोधपुर व विक्रम सिंह पंवार जोधपुर ,श्री मनोज सुथार कैमरा केयर, अशोक कुबेरा, बीकानेर का संघ के अध्यक्ष रामप्रताप पाणेचा, महा सचिव सुनील धीर, विजय बोड़ा (कोषाध्यक्ष) ने सभी का माला, साफ़ा, मेमोंटो देकर स्वागत व सम्मान किया गया।

बीकानेर जिले से 140 फोटोग्राफरो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर केम्प मे भाग लिया और भी संघ के कॉफी सदस्यों ने केम्प को सफल बनाने मे भागीदारी निभाई। आगामी दिनों मे संघ के बेनर तले नोखा ईकाई मे वर्क शॉप का आयोजन किया जायेगा।
फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, जिला बीकानेर के रवि गहलोत ने वर्कशॉप धरनीधर रंगमंच प्रागणं पधारे हुए सभी सदस्यों का स्वागत व आभार वक्त किया। कार्यक्रम में संघ के पैनल सदस्य वाजिद अली, अशोक कुलरिया ,यादवेंद्र व्यास, गोविंद मारू, हिमांशु गहलोत, जगदीश लेखाला, , तालिब,आदिल, रिंकू, तनवीर मानावत,धनपत विश्नोई,नैतिक खत्री सहित सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई ।