बीकानेर, पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से संचालित जनता रसोई केन्द्र द्वारा आज सुबह बीकानेर से बंगाल ट्रेन के यात्रियों को भोजन करवाकर विदा किया गया, पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रातभर भोजन तैयार कर सुबह पूरी ट्रेन के यात्रियों को भोजन उपलब्ध करवाया, बंगाल कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज 69 दिन से जरुरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था चालु है और 31 मई तक जारी रहेगी, टीम के कालुराम चौधरी ने बताया कि पीबीएम हैल्प कमेटी के साथ सिविल डिफेंस संस्थान के विमल बिनावरा, राकेश जनागल, प्रिया चौहान,अकरम मलवान, लक्ष्मण सोनगरा, राम सोनगरा, दीनु काका, मनोज सारण गाजुवास, सुरी गोदारा, सुशील उपाध्याय, कोशल पडिहार, नीरज अग्रवाल, नीरज भाटी, ओमप्रकाश डुडी, संजय सौंलकी, , राजेश जनागल, रामचंद्र गहलोत,संजय गहलोत,बबलु जनागल, हिंदुस्तान स्काउट गाइड की टीम पूरे ने कार्य किया, बंगाल कमेटी के ओमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कमेटी प्रशासन व जनता के साथ मिलकर खड़ी है,
कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा ट्रेन के यात्रियों को भोजन करवाने के बाद रोडवेज बस स्टैंड पर कार्यरत 80 कार्मिकों को भी भोजन उपलब्ध करवाया, क्योंकि उक्त कार्मिक जिले से बाहर से बसों को लेकर आये , कमेटी संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि बीकानेर बंगाल स्पेशल ट्रेन रवानगी के वक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एडीएम शैलेंद्र देवड़ा, सुनिता चौधरी, एसडीएम रिया केजरीवाल, आईएएस सौरभ स्वामी, अभिषेक सुराणा, कनिष्क कटारिया, एडवोकेट बजरंग छींपा, मेघराज मीणा, इंदिरा गोदारा, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, रेलवे स्टेशन मास्टर जालम सिंह राजपुरोहित, राजेंद्र सिंह, संदीप, अर्चना व्यास,जनसंम्पर्क अधिकारी विकास हर्ष, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र स्वामी, प्रह्लाद राय, सब इंस्पेक्टर महेश कुमार आदि उपस्थित थे सबने तालियां बजाकर ट्रेन रवानगी की!