बीकानेर, 04 नवम्बर। जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में चल रहे जैन खेल ओलम्पिक में सोमवार को सार्दुलगंज के स्केटिंग कोर्ट में स्केटिंग की प्रतियोगिताएं हुई। मंगलवार से जैन स्कूल पब्लिक स्कूल मैदान क्रिकेट,कबड्डी तथा एथेलेटिक्स कीं प्रतियोगिताएं होगी।

क्लब के प्रतीक संकलेचा ने बताया कि प्रतियोगिता कक्षा 3 से 4 और, 5 से 6 और 7 से 8 तक के बालक-बालिकाओं ने ’’क्वार्ज व इन लाइन और एडजेस्टेबल स्केटिंग खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक सुप्रसिद्ध स्केटिंग कोच योगेन्द्र खत्री व उनकी टीम थीं। ’’इनलाइन’’ 3 से 4 वर्ग बालिका वर्ग में मैत्री जैन, इशिका भूरा, हिमाया जैन, 5 से 6 कक्षा वर्ग में सुहानी सिरोहिया, अद्विती जैन, हिमांशु भूरा, कक्षा 7से 8 बालक वर्ग में अमन सुराना, खुश मकीम, गौरव डागा, इन लाइन बाॅयज में गौरव नवलखा, तन्मय तातेड़ में अव्वल रहे। इन लाइन बालक वर्ग में लोग्स छाजेड़, मयूर झाबक, दिव्यम पूगलिया, 3 से 4 कक्षा क्वार्ज एडजेस्टेबल मे नीरेक बांठिया, देवांश संचेती, कौशल बैंद, 5 व 6 कक्षा इन लाइन में मुदित सेठिया, आलोक झाबक, दिव्य बोथरा, 5 से 6 बालक वर्ग की क्वार्ज एडजेस्टेबल में प्रतियोगिता मंें प्रथम सुराणा, कृृणाल धारीवाल व धैर्य पूगलिया पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

क्लब के मनोज खजांची ने बताया कि डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में रविवार रात को हुईै टेबल टेनिस स्पद्र्धा में 16 साल से कम आयु वर्ग में अमन बांठिया, दर्शन डागा, यश बोथरा, 16 से अधिक आयु वर्ग में अमन बांठिया, विनित बांठिया व नमन छलाणी प्रथम, द्वितीय व तृृतीय रहे। बैडमिंटन 16 साल से कम वर्ग में सिद्धार्थ बेगानी, कुश सेठिया, अनुज सेठिया प्रथम रहे। लीग मैच में फ्रेण्डस क्लब प्रथम, ब्रादर्श चैम्पियन व जय भिक्षु चैम्पियन ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया।
श्री जैन पब्लिक स्कूल मैदान में 5 से 10 नवम्बर तक 16 साल से कम आयु के जैन समाज की प्रतिभाओं की क्रिकेट व कबड्डी व एथेलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। एथेलेटिक्स प्रतियोगिता कक्षा तीन से बारह तक के बच्चों की होगी।